हापुड़ में केंद्र सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने नगर पालिका क्षेत्रों में सर्वे शुरू कर दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम वार्डों में पहुंच कर सफाई का सर्वेक्षण कर रही है। इसलिए पूरे शहर में साफ-सफाई कराकर गलियों में चूना भी डाला जा रहा है। हालांकि, टीम ऑनलाइन लोकेशन मैप के जरिए स्वयं ही मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। इससे नगर पालिका के अधिकारियों को दूर रखा गया है।
नगर पालिका ने सर्वेक्षण से पहले ही पूरा डाटा ऑनलाइन अपलोड कर दिया था। शहर में सार्वजनिक शौचालय, पार्क, कूड़ा निस्तारण केंद्र, वाहनों की स्थिति आदि को पोर्टल पर अपलोड किया गया था। डाटा के अपलोड होने के बाद तीन चरणों में शहर में सर्वेक्षण शुरू हुआ है। होली पर बिना कोई सूचना दिए चार-चार सदस्यों की टीम तीनों नगर पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत में पहुंची।
इसके अलावा अब दूसरे चरण के लिए भी टीम आ गई हैं। जिससे शहरवासियों को जरूर राहत मिली है। टीम ऑनलाइन मैप के जरिए किसी भी वार्ड में बिना जानकारी दिए पहुंच रही है। टीम के आने के साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने लगी है। शहरों की साफ-सफाई को बेहतर करने के लिए ही यह सर्वेक्षण हर साल कराया जाता है।
केंद्र सरकार की टीम के पास पहले से ही सारा डाटा मौजूद है। औपचारिकता के तौर पर एक पत्र भेजकर बताया गया था कि टीम कभी भी आ सकती है। इसलिए लिपिकों आदि की ड्यूटी लगा दी जाए, लेकिन टीम सीधे मोहल्लों में पहुंची है। जहां शहरवासियों से प्रतिदिन साफ-सफाई होती है या नहीं, कूड़ा वाहन प्रतिदिन आते हैं या नहीं आदि सवाल पूछे गए हैं।
टीम ने सोटावाली, जवाहर गंज, आर्य नगर, नगर पालिका का पार्क आदि जगहों पर जांच कर अपनी रिपोर्ट और फोटो आदि मौके से ही पोर्टल पर अपलोड भी किए हैं। अभी तक जिले में पहले चरण की सर्वे पूरा हो चुका है।
स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी अमित कुमार- ने बताया की केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने पहले दौर का सर्वे पूरा कर लिया है। टीम स्वयं ही ऑनलाइन मैपिंग के जरिए मौके पर जाकर निरीक्षण और पूछताछ करती है, इसमें जिला स्तर पर किसी अधिकारी का रोल नहीं रहता है। दिल्ली से उन्हें लोकेशन दी गई थीं, वहीं पर ही टीम गई थी।