जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनौली में तालाब पर कब्जे की शिकायत पर पैमाइश करने पहुंची टीम के सामने ही दबंगों ने शिकायतकर्ता को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस से शिकायत करने पर शाम को आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के घर पर पथराव कर दिया। मौके पर पुलिस तैनात की गई है।
गांव बदनौली में ग्रामीण विनोद शर्मा ने गांव के तालाब पर कब्जा कर रहे पूर्व प्रधान और उसके तीन भाइयों की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर एसडीएम सुनीता सिंह ने राजस्व टीम को पैमाइश करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंची तो दबंगों ने टीम के सामने ही विनोद पर हमला बोल दिया। बचाव में आए रामू पंडित और कमलेश सैनी पर भी हमला किया। दबंगों ने शिकायत करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इन लोगों ने लाठी-डंडों से तीनों को घायल कर दिया और फरार हो गए।
विवाद होता देख पुलिस को सूचना देकर टीम भी वापस लौट आई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। आरोप है कि थाने में तहरीर देकर शिकायतकर्ता घर पहुंचे तो आरोपियों ने एक बार फिर हमला बोल दिया और उनके घरों पर पथराव किया। सूचना पर मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि मामले में तहरीर आई है। आरोपियों के खिलाफ सही धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में फिलहाल माहौल शांत है।