हापुड़ – हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन दबंगों ने युवक के साथ तहसील चौराहे पर जमकर मारपीट की। जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। पिट रहे युवक को बचानें आए युवक को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा, उसकी भी पिटाई कर डाली। जमीन पर गिराकर उसके साथ भी लाठी डंडों के साथ मारपीट की।
यही नहीं दबंगों के साथ मारपीट करने में कुछ महिलाएं भी शामिल थी। दबंगों द्वारा मारपीट की घटना दुकानों पर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने महिलाओं सहित दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी रियाज अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी ज़ावेद ने कुछ माह पहले पैसे की लेनदेन को लेकर धोखाधड़ी की थी। इसी संबंध में जावेद के भाई शोएब ने सोमवार को अपने घर रियाज को बुलाया, घर बुलाने के बाद आरोपियों ने युवक के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया, दबंगों के मारपीट करने में महिला भी शामिल थी।
सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है। आधा दर्जन से ज्यादा लोग एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। पिट रहे युवक को बचाने आए युवक के साथ भी लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया।
जमीन पर गिरने के बाद भी महिलाओं ने हाथापाई की, किसी तरह दबंगों के चंगुल से भाग कर युवकों ने अपनी जान बचाई। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक महिला को हिरासत में लिया है।