हापुड़ किठौर और मोदीनगर मार्ग पर शाम ढलते की रोडवेज बसों के पहिये थम जाते हैं। इन मार्गों पर रोज हजारों यात्री डिपो की रोडवेज बसों से सफर करते हैं, लेकिन शाम ढलते ही बसों का संचालन बंद हो जाने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में घर पहुंचने के लिए उन्हें डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है।
किठौर और मोदीनगर मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री शहर में पढ़ाई, नौकरी, व्यवसाय करने के लिए आते हैं। अधिकांश यात्री रोडवेज बसों पर ही निर्भर रहते हैं। शहर आने के लिए तो बस मिल जाती है, शाम के समय वापस घर लौटने में बस न मिलने के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है। क्योंकि किठौर मार्ग पर शाम छह बजे के बाद से रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया जाता है।
वहीं मोदीनगर मार्ग पर रात्रि आठ बजे तक बसों का संचालन किए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन इस मार्ग पर भी शाम सात बजे के बाद बस मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में दूसरे शहरों में नौकरी, व्यवसाय कर वापस घर लौटने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। किठौर मार्ग पर शाम छह बजे और मोदीनगर मार्ग पर शाम 7 बजे के बाद यात्रियों को बस न मिलने के कारण घरों तक वापस लौटने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि किठौर मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। डिपो से लखनऊ जाने वाली आठ बसों से किठौर मार्ग पर एक-एक फेरा लगवाया जाएगा। इससे यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी।