जनपद हापुड़ में शासन से गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है, लेकिन अभी तक केंद्र सूने पड़े रहने से लक्ष्य को पाना भी चुनौती साबित होगा। 15 दिन में सिर्फ 24 केंद्रों पर 107 क्विंटल गेहूं की ही खरीद हो सकी है। हापुड़, गढ़, सिंभावली, बाबूगढ़ में क्रय केंद्र सूने पड़े हैं। धौलाना में महज तीन किसानों से खरीद हो सकी हैं।
हालांकि मौसम साफ होने के बाद अब थ्रेसिंग शुरू हो गई है। गेहू की कटाई तेजी से चल रही है, आने वाले पांच से सात दिनों में केंद्रों पर बंपर गेहूं पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए केंद्र प्रभारियों को बारदाना सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए हैं।
जिले में इस बार 43 हजार हेक्टेयर रकबे में गेहूं की फसल उगाई गई है। पिछले साल के मुताबिक इस बार गेहूं का रकबा दो फीसदी बढ़ा है। पिछले दिनों बरसात के कारण खेतों में गेहूं की कटाई प्रभावित हो गई, अब मौसम साफ होते ही फिर से कटाई जोर पकडने लगी है। हालांकि खरीद केंद्रों पर अभी आवक बेहद कम है।
शासन से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपये घोषित हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 100 रुपये अधिक है। जिले के चारों ब्लॉकों में 24 स्थानों पर खरीद होनी है, बाजार में भी एमएसपी के बराबर ही दाम मिल रहा है। ऐसे में बाजारों में भी काफी गेहूं खरीद होगी। जनपद हापुड़ जिले के 24 केंद्रों पर 36 हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है, ऐसे में 15 जून तक खरीद का लक्ष्य को पाना भी चुनौती साबित होगा।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी समरेंद्र प्रताप सिंह- ने बताया की शासन से गेहूं खरीद का लक्ष्य मिल गया है.अब खेतों में कटाई तेज हो गई है, थ्रेसिंग भी शुरू हो गई है। केंद्रों पर तमाम संशाधन मौजूद हैं। लक्ष्य अनुरूप खरीद की जाएगी।