हापुड़ नगर पालिका द्वारा रामलीला मैदान में लगने वाली साप्ताहिक पैंठ को दोबारा से कोठी गेट पर लगाने के लिए पथ विक्रेता समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
नगर पालिका की दूसरी बोर्ड बैठक में विरोध के बीच रामलीला मैदान में लगने वाली साप्ताहिक पैंठ को कोठी गेट पर लगाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। जिसके बाद से ही व्यापारी और सभासद आमने-सामने आ गए हैं। कुछ व्यापारी और सभासद इसके पक्ष में हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं।
प्रस्ताव पास होने के बाद भी रविवार को साप्ताहिक पैंठ रामलीला मैदान में ही लगी थी। विरोध के चलते पथ विक्रेता समिति की बैठक में पैंठ के स्थान को चिन्हित करने का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए समिति का गठन किया गया है। जिसमें दो सभासद, यातायात पुलिस, सामाजिक संगठन, पथ विक्रेता, आम नागरिक, नगर पालिका के कर्मचारी सहित कुल 20 सदस्यों को शामिल किया गया है। नगर पालिका ईओ समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे।
नगर पालिका एसडीएम/ईओ मनोज कुमार सिंह का कहना है समिति का गठन कर लिया गया है। जल्द है बैठक का आयोजन किया जाएगा। सभासदों ने डीएम से की शिकायत साप्ताहिक पैंठ के लिए गठित कमेटी का सभासद शशांक गुप्ता, सुशील शास्त्री, रोहताश यादव, सुनीता वर्मा ने विरोध जताया है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में भी शिकायत की है।