हापुड़ नगर में लगने वाली साप्ताहिक पैंठ को कोठी गेट पर लगाने के समर्थन में अब दुकानदार भी उतर आए हैं। इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्ताव पर सहमति जताई।
पिछले कई वर्षो से कोठी गेट पर साप्ताहिक पैंठ लगती थी, जिसे बाद में फ्रीगंज रोड पर स्थानांतरित कर दिया गया। वर्तमान में प्रत्येक रविवार को रामलीला मैदान में साप्ताहिक पैंठ लगती है। नगर पालिका द्वारा अब फिर से साप्ताहिक पैंठ को कोठी गेट पर लगाने की तैयारी है। बोर्ड बैठक में भी इसका प्रस्ताव पास हो चुका है।
लेकिन रामलीला समिति के पदाधिकारियों व अन्य कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। अब दुकानदार भी साप्ताहिक पैंठ को कोठी गेट पर लगाए जाने के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि कोठी गेट पर दोबारा से पैंठ लगने से बाजार में रौनक लौटेगी और दुकानदारों के व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी। कोठीगेट पर साप्ताहिक बाजार के समर्थन में सभी दुकानदारों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्ताव पर सहमति जताई।
ज्ञापन देने वालों में संजय, धीरज, राजू, सुरेंद्र सिंह, रमेशचंद, कपिल मलिक, पूरन सेठी, मूलचंद, रिजवान अहमद, शाहवेज, शोभित, इस्लाम, मनीष सैनी, शादाब, सरिता, विक्की आदि थे।