जनपद हापुड़ में रविवार को शहर के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हुआ। कुछ दुकानें बंद रही जबकि कुछ दुकानें खुली रही।
डीएम मेधा रूपम ने तीन दिन पहले ही उत्तर प्रदेश दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के तहत जिले में साप्ताहिक बंदी लोगू करने के आदेश जारी किए थे।
इसके तहत हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र में रविवार को साप्ताहिक बंदी होनी थी ,लेकिन रविवार को साप्ताहिक बंदी का असर नहीं दिखा।
शहर में अधिकांश बाजार खुले दिखाई दिए। इसमें कोठी गेट बाजार, गोल मार्केट, फ्रीगंज रोड, दिल्ली रोड, मेरठ गेट पुलिस चौकी, गढ़ रोड सहित बाजारों में दुकानों के शटर खुले रहे।
पिलखुवा। नगर के मुख्य बाजार में अवैध अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या से लोगों को प्रतिदिन जूझना पड़ रहा है। प्रशासन व नगर पालिका की अनदेखी से लोगों को अपने दो पहिया वाहन या पैदल तक निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को गांधी बाजार ,जवाहर बाजार ,मैन तिराहे पर जाम की समस्या बनी रही है। लोगो ने मुख्य बाजारों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।