जनपद हापुड़ में सहालग में प्राइवेट बसें बारात में बुक हैं, ऐसे में सडक़ों पर वाहनों की कमी हो गई है। रोडवेज की बसों में सफर के लिए यात्रियों को दौड़ लगानी पड़ रही हैं। डग्गामार वाहन चांदी काट रहे हैं। खराब मौसम के कारण ट्रेनें भी समय से नहीं आ रही।
शादी-विवाह के सीजन में रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की खासी भीड़ जुट रही है। यात्रियों को बसें नहीं मिल रही है। ऐसे में यात्री परेशान हो रहे हैं। हापुड़ से दिल्ली रोड पर पहले ही बसों की किल्लत रहती है। ऐसे में यह समस्या अब और अधिक बढ़ गई है। क्योंकि इस रूट पर प्राइवेट बसें रोडवेज से कहीं अधिक चलती हैं, जो इन दिनों शादियों में लगी हुई हैं।
सोमवार को दिल्ली रोड के अलावा बुलंदशहर, मेरठ और गढ़ रोड पर भी यात्री बसों के इंतजार में भटकते नजर आए। ऐसे में सफर करने के लिए यात्री डग्गामार वाहनों का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं।
एआरएम संदीप नायक- ने बताया की हापुड़ डिपो से संचालित बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। समय से बसों का संचालन कराया जा रहा है।