जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती का रिश्ता उसके ही प्रेमी ने तुड़वा दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसको घर से बुलाकर पिटाई कर दी। इस बात से नाराज युवती ने घर की छत से छलांग लगा दी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। देर शाम तक दोनों पक्ष थाने में जुटे थे। हालांकि बताया जा रहा है कि प्रेमी से शादी करने की सहमति पर दोनों पक्षों में रजामंदी हो गई है।
पुलिस के अनुसार गांव निवासी युवती का परिवार में ही दूर की रिश्तेदारी के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। करीब एक साल पहले दोनों के परिजनों ने उनका मिलना-जुलना बंद करा दिया। जिसके बाद से दोनों के बीच चोरी छिपे ही बात होती थी। बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों ने क्षेत्र के गांव निवासी युवक से उसका रिश्ता तय कर दिया। युवती ने भी परिवार की खुशी समझी और रजामंदी दे दी।
चार दिन बाद युवती की बरात आनी है। घर में तैयारियां चल रही थीं, घर पर परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे। इस बात की जानकारी युवक को लगी तो उसने मंगेतर व उसके परिजनों को फोन पर अपने और युवती के रिश्ते की जानकारी दे दी। प्रेमी युवक की बात सुनकर युवती का मंगेतर और उसके परिजन परेशान हो गए और युवती के घर पहुंच गए। जहां सारा माजरा बताते हुए शादी से इन्कार कर दिया। इस बारे में पता चलने पर युवती ने प्रेमी से बात की और विरोध जताया, तो युवक ने उसे अपने घर बुला लिया और पिटाई कर दी।
इससे गुस्साई युवती बुधवार की रात अपने घर की छत पर पहुंच गई और वहां से छलांग लगा दी, हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई और उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। देर शाम दोनों पक्ष थाने में जुटे थे।
सीओ वरुण मिश्रा- ने बताया की युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी व परिवार के लोगों से वार्ता की। दोनों पक्षों और प्रबुद्ध लोगों के बीच हुई वार्ता के बाद प्रेमी व उसके परिवार के लोग विवाह के लिए मान गए हैं। निर्धारित तारीख को उनका विवाह करा दिया जाएगा। दोनों पक्षों की सहमति के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई है।