हापुड़ में इस सप्ताह फिर से मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखाई देगा। रविवार सुबह मौसम साफ होने से तेज धूप खिली लेकिन, शाम के समय मौसम ने करवट बदला और काले बादल छा गए। अधिकतम तापमान में दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की बढ़त भी दिखाई दी। सोमवार और मंगलवार को बारिश का भी अनुमान है।
ठंड के भीषण प्रकोप के बाद अब गर्मी कहर बरपाने वाली है। फरवरी 2024 गर्मी के रिकॉर्ड को तोड़ने की राह पर है। फरवरी जैसे जैसे खत्म हो रही है वैसे-वैसे में तापमान में भी बढ़ोत्तरी होती जा रही है। पिछले कई दिनों से मौसम साफ होने के साथ ही चटक धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है। रविवार सुबह भी मौसम साफ दिखाई दिया, ऐसे में सैर पर जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रविवार को अवकाश के कारण लोग धूप के लिए घरों की छतों पर बैठे रहे लेकिन, तेज धूप के कारण ज्यादा देर तक धूप का सामना नहीं कर सके।
दिनभर मौसम साफ रहा और शाम को अचानक मौसम के करवट बदलने से आसमान में काले बादल छा गए, साथ ही बारिश होने की भी संभावना बनी रही, लेकिन बारिश नहीं हो सकी। दिनभर चटक धूप के कारण शनिवार की तुलना में अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चार डिग्री बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।