पिलखुवा में मौसम का उतार चढ़ाव लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। गर्मी के कारण लोग उल्टी-दस्त, पेट और गले में दर्द से परेशान हैं। दोनों अस्पतालों की ओपीडी साढ़े तीन सौ के पार पहुंच गई है। चिकित्सक दवा देने के साथ मरीजों को खानपान का ध्यान रखने की सलाह दें रहे हैं।
मौसम के उतार चढ़ाव से मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। गर्मी के कारण लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। सीएचसी में तैनात फिजिशियन डॉ. आयुष सिंघल का कहना है कि पिलखुवा सीएचसी और पीपीसी की ओपीडी 350 के पार पहुंच गई है।
सीएचसी और पीपीसी में रोजाना 90 से अधिक मरीज इन्हीं बीमारियों के पहुंच रहे हैं, रोजाना 90 से अधिक मरीज मरीज उल्टी-दस्त, पेट व गला दर्द और शरीर में पानी की कमी के पहुंच रहे हैं। सुबह से ही तेज धूप पड़नी शुरू हो जाती है, इसमें लोग लापरवाही कर देते हैं।
गर्मी में अधिक तला भुना खाने से बचे। अधिक से अधिक पानी पीएं, समय-समय पर ओआरएस का घोल पीते रहें। तरल पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें। धूप में घर से बाहर निकलने पर टोपी जरूर पहने, बाहर से आने के तुरंत बाद पानी नहीं पीएं, अधिक ठंडा पानी पीने से बचें।