हापुड़ में पिछले एक सप्ताह से गर्मी व उमस से लोग हाल बेहाल थे। हालांकि बुधवार को दोपहर बाद से बादल छाए रहे। मंगलवार के मुकाबले चार डिग्री तापमान भी कम रहा।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बृहस्पतिवार से मौसम बदल सकता है। अगले तीन दिन तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में भी कमी आएगी।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया था। बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया जो मंगलवार के मुकाबले चार डिग्री कम रहा। जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली। शाम तक मौसम सुहाना रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि बृहस्पतिवार से अगले तीन दिन तक मौसम बदलने वाला है। इन दिनों में हल्की बारिश की संभावना है।