हापुड़ में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार को दिन निकलते ही तेज हवाओं के कारण धूल का गुबार उठता रहा। आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में भी सात डिग्री गिरावट देखने को मिली।
एक ही दिन की ठंडी हवा और बारिश ने लोगो को सर्दी का अहसास कराया। जिससे सुबह और शाम लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी गिरकर 92 पर पहुंच गया है, आज बारिश के आसार भी बन रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान विभाग ने भी अगले तीन दिन पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है, कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू भी हो चुकी है। जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं में देखने को मिल रहा है।
सोमवार को दिनभर तेज हवाओं के कारण सड़कों पर धूल का गुबार उड़ता रहा, इसके कारण दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। दिनभर आकाश में बादल छाए रहे और बारिश की संभावना भी बनी रही। सोमवार को अधिकतम तापमान गिरकर 26 डिग्री पहुंच गया है जो रविवार की तुलना में सात डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया, रात के तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिली है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि तेज हवा के कारण प्रदूषण कम हुआ है। एक्यूआई 138 से गिरकर 92 पहुंच गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।