हापुड़ में दिन में गर्मी और रात की सर्दी लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। खांसी और जुकाम के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ओपीडी में हर तीसरे मरीज को खांसी की समस्या है। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीज बढ़ रहे है। वायरल बुखार भी मरीजों को परेशान कर रहा है।
मौसम बदलाव दिन में गर्मी, रात को ठंड और तेज हवा लोगों को बीमार कर रही है। साथ ही बुखार का शिकार भी हो रहे हैं। इस मौसम में बच्चे ही नहीं, बल्कि लापरवाही करने वाले बड़े लोग भी बीमार हो रहे हैं। सीएचसी की ओपीडी में मंगलवार को खांसी के 280 से अधिक मरीज आए।
फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि इन दिनों ओपीडी में आने रोगियों में 35 फीसदी रोगी बुखार, 50 फीसदी से अधिक खांसी-जुकाम के रोगी आ रहे हैं। रात के समय खांसी अधिक परेशान कर रही है। सामान्य दवाओं से खांसी में दो से तीन दिन में आराम लग जाता था। लेकिन अब मरीजों को स्वस्थ होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग रहा है।
छाती का संक्रमण और श्वांस तंत्र में संक्रमण के कारण खांसी अधिक परेशान कर रही है। हर वर्ग के मरीज इस तरह की बीमारी से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही डायरिया और पेट संक्रमण भी मरीजों में बढ़ रहा है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि ओपीडी में बुखार और खांसी नजला की चपेट में आ रहे बच्चों की संख्या बढ़ गई है। बच्चों के खान पान और उन्हें बदलते मौसम में सुरक्षित रखने की सलाह अभिभावकों को दी जा रही है।