जनपद हापुड़ में आंधी, बारिश से बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। शहर से देहात तक बिजली व्यवस्था से लोग परेशान रहे।
धूल भरी आंधी से खुशनुमा हुए मौसम ने एक तरफ राहत दिलाई तो बेपटरी हुई बिजली ने लोगों को रुला दिया। दरअसल, हवा के तेज रफ्तार में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई मड़इयां, टीनशेड उड़ गए तो अनगिनत विद्युत पोल जमींदोज हो गए। हाईटेंशन लाइन पर पेड़ या डालियां गिरने के कारण अधिकांश इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
बृहस्पतिवार रात में डेढ़ घंटा तक 60 हजार घरों की बिजली आपूर्ति बंद रही। देहात में पांच घंटे तक लोगों ने बिजली संकट झेला। तीन बिजलीघर सुबह दस बजे तक चालू हो पाए। चार खंभे टूटने और विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से समस्या बनीं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे आनंद विहार से दिल्ली रोड बिजलीघर को आ रही आपूर्फेति फेल हो गई। एक घंटा तक इस बिजलीघर के तीन फीडर बंद रहे।
इससे पहले रात में आंधी के कारण जगह जगह लाइनों के इंसुलेटर फाल्ट होने से शहरभर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। गर्मी से तिलमिलाए लोगों ने दो घंटे में ही शहर के बिजलीघरों पर 120 से अधिक शिकायतें नोट करा दीं।
रात में ही स्टॉफ ने कड़ी मशक्कत कर लाइनों को दुरुस्त किया। इसके बाद सप्लाई सामान्य हो सकी। वहीं, देहात में चार पोल टूटने से बिजलीघरों की सप्लाई बाधित हो गई। अतराड़ा बिजलीघर के लिए आ रही 33 केवी लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। 14 बिजलीघरों में 11 को रात में ही चालू करा दिया गया लेकिन, तीन बिजलीघर सुबह दस बजे तक चालू हो सके। गर्मी में लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
फीडर चार से जुड़े टीचर कॉलोनी, राजीव विहार, सिद्धार्थनगर, लज्जापुरी, बैंक कॉलोनी, चमरी, अर्जुननगर, अपनाघर कॉलोनी। फीडर छह से जुड़े मजीदपुरा, आवास विकास, मोती कॉलोनी, नवाजीपुरा,कलक्टर गंज, रामगंज, श्रीनगर, राजेंद्र नगर, पटेलनगर आदि जगह की सप्लाई प्रभावित रही।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने कहा की आंधी के कारण जिन इलाकों की सप्लाई प्रभावित हुई थी। फाल्ट, लाइनों को दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल करा दी गई है। टूटे खंभों की भी बदली कराई जा रही है।