हापुड़- हापुड़ में सोमवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुनील मंत्री और कार्यकर्ताओं ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर मथुरा में हुए पत्थरबाजी हमले का विरोध किया। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुनील मंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, घटना 28 फरवरी की है।
चंद्रशेखर आजाद मथुरा जिले में एक दलित परिवार से मिलने के बाद थाना सुरीर क्षेत्र में हुए गोलीकांड के घायलों का हाल जानने जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर हमला किया था। भीम आर्मी ने इस हमले को सुनियोजित बताया है। उनका कहना है कि यह हमला केवल चंद्रशेखर आजाद पर नहीं, बल्कि भारतीय संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों पर हमला है।
ज्ञापन में कई मांगें रखी गईं। इनमें चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करना, हमले की न्यायिक जांच कराना और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शामिल है। साथ ही उत्तर प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में बड़ी बड़ी बातें की जाती है बड़ी बड़ी उपलब्धियां गिनाई जाती है मगर दलितों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ जब राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आवाज उठाते है तो उन पर पत्थरबाजी की जाती है हमला किया जाता है। दलित बहन बेटियां के साथ हो रहे अत्याचार को रोका नहीं जाता।
दलित बेटियों के साथ हुए अत्याचार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दलित परिवार से मिलने जा रहे थे। जहां पुलिस प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी गई थी। परन्तु पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच भी असामाजिक तत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर पत्थरबाजी कर हमला कर के खेतों में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
सुनील मंत्री ने कहा कि हमने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें अहम मांग ये है कि दलित बहन बेटियां पर हो रहे अत्याचार को रोका जाए, भविष्य में दलित बहन बेटियां का शोषण ना हो और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हुए हमले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।