एआरटीओ व ट्रैफिक पुलिस जंहा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पाठ पढ़ा रही है। वहीं मंगलवार को लोग बेपरवाह होकर बिना हेलमेट वाहनों को मालगाड़ी बनाकर सड़कों पर दौड़ाते नजर आए।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के नियमों का पाठ पढ़ा रही है। यातायात माह के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। चालान भी काटे जा रहे हैं, इसके बावजूद जिले में ज्यादातर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
मंगलवार को बिना हेलमेट लगाए मनमानी करते हुए चार लोग एक बाइक पर बैठे दिखें। अन्य वाहनों में भी ओवरलोड सवारियां ले जाई जा रही हैं। यात्री वाहनों के पीछे लटक कर यात्रा कर रहे हैं।
बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय शीट बेल्ट भी ज्यादातर लोग नहीं लगाते हैं। एक बाइक पर तीन से चार लोग बैठकर जा रहे हैं। कुछ लोग हेलमेट हाथ में लटकाए रहते हैं, पुलिस चेकिंग देखकर हेलमेट लगा लेते हैं।
यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा जागरुक कर लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा है। फिर भी वाहन चालक अपनी मनमानी कर रहे है।
बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग सहित अन्य कारणों से भी सड़क हादसे बढ़ रहे हैं और सड़कों पर जिंदगियां दम तोड़ रहीं हैं। रोजाना होने वाले हादसों में अधिकतर दुपहिया वाहन सवार शामिल होते हैं। लेकिन लोगों को न तो अपनी जान की परवाह है और न ही किसी अन्य की।