हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण खेतों समेत आबादी के पास पानी भर गया था। जलभराव के कारण ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है, ग्रामीणों ने गांवों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग की है।
गांव शाकरपुर, कुदैनी की मढैया, गड़ावली, नयाबांस, चक लठीरा, काकाठेर की मढैया में जलस्तर बढ़ने के दौरान पानी भर गया था। गंगा नदी का पानी आबादी और खेतों में भरा हुआ है। जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के रास्तों व आबादी के पास भरे गंगा के पानी से खादर के गांवों में संक्रमण फैलने का खतरा है। गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, अन्यथा गांव में हर दूसरे घर का व्यक्ति बीमारी से जूझेगा। गांव में अभी तक स्वास्थ्य कैंप लगने शुरु नहीं हुए हैं, जिससे ग्रामीणों की जांच नहीं हो पा रही है।
डिप्टी कलेक्टर/ बीडीओ अनुराधा सिंह- ने बताया की गांवों में राहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसके अलावा गांवों में अतिरिक्त सफाई कर्मियों को भेजकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। वहीं पशुधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से वार्ता कर जांच कैंप भी लगवाए जाएंगे।