हापुड़ में दीवान इंटर कॉलेज को बिना जल आपूर्ति के नगर पालिका का नोटिस, स्कूल प्रशासन हैरान
हापुड़। नगर पालिका हापुड़ के कर विभाग ने दीवान इंटर कॉलेज को 3.41 करोड़ रुपये का पानी का बकाया भेज दिया, जबकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि वर्ष 2011 से विद्यालय में पानी की आपूर्ति बंद है और कनेक्शन भी कट चुका है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि पालिका द्वारा भेजे गए नोटिस में वर्ष 2013-14 से 2025-26 तक की बकाया धनराशि दिखाई गई है। साथ ही वार्षिक मूल्यांकन में 10% दर से करीब 22.66 लाख रुपये दर्शाए गए हैं।
हाईकोर्ट आदेश और अधिनियम का हवाला
डॉ. मनोज कुमार के अनुसार,
“नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 129-क (ख) एवं (ग) के तहत विद्यालय भवन और क्रीड़ा क्षेत्र कर से छूट के पात्र हैं। इस संबंध में उच्च न्यायालय का भी आदेश है। बावजूद इसके भारी भरकम नोटिस भेज दिया गया है।”
![]()
![]()
2011 से पानी कनेक्शन ठप
प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि मेरठ रोड चौड़ीकरण कार्य के दौरान वर्ष 2011 में विद्यालय का जल कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे ठीक कराने के लिए
- 19 जुलाई 2011
- 16 मार्च 2019
- 19 अक्टूबर 2021
- 8 मई 2024
- 8 मई 2025
को पालिका को पत्र भेजे गए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अधिशासी अधिकारी का बयान
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया,
“विद्यालय प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर समाधान कराया जाएगा। पालिका द्वारा जानबूझकर कोई गलत बिल नहीं भेजा जाता।”
![]()
![]()
![]()