हापुड़ में नए साल की शुरूआत के साथ ही हजारों शहरवासियों की एक मूलभूत समस्या का समाधान होगा। करीब आठ साल बाद शहर के 10 वार्डों में पेयजल पाइपलाइन बिछाने के साथ ही पुरानी पेयजल लाइन को बदलने का कार्य होगा। यह कार्य करीब 33.37 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो अगले चार माह में पूरी होगी।
शहर के बाहरी इलाके नगर पालिका की सीमा में शामिल हैं। पिछले करीब 10 वर्षों में इस क्षेत्र में आबादी तेजी से बढ़ी है लेकिन, लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कुछ इलाकों में नगर पालिका द्वारा सड़क और नाली का निर्माण करा दिया गया था लेकिन, पानी की सुविधा नहीं थी। ऐसे में भवन स्वामियों ने सबमर्सिबल लगा लिए हैं।
इस कारण जमीन से पानी का दोहन अधिक हो रहा है। इस पानी के दोहन को रोकने और पेयजल की आपूर्ति सही प्रकार से पहुंचाने के लिए नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। जल निगम नगरीय द्वारा वाटर सप्लाई की द्वितीय स्कीम के तहत यह काम कराया जाएगा। पाइपलाइन बिछने से हजारों की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।
साथ ही भविष्य में इन भवन स्वामियों से जल कर व जल मूल्य वसूलकर नगर पालिका की आय भी बढ़ाई जाएगी। योजना के तहत करीब आठ हजार भवनों तक आपूर्ति पहुंचाई जाएगी। इससे करीब 90 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
जल निगम नगरीय अधिशासी अभियंता अमीरुल हसन- ने बताया की शासन के निर्देश पर उच्च अधिकारियों ने टेंडर निकाल दिया है। चार माह में प्रक्रिया पूरी होगी। जिन मार्गों से लाइन जाएगी, वहां के लोगों से संपर्क कर रहे हैं।