हापुड़। फ्री गंज रोड पर पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बह गया। करीब 30 घंटे तक लगातार पानी व्यर्थ बहता रहा। पानी बहने से आसपास के लोगों को परेशानी हुई। कई शिकायतों के बाद बृहस्पतिवार को टीम पहुंची और देर शाम पाइप को सही कराया। इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा।
फ्री गंज रोड पर आशीर्वाद नर्सिंग होम के पास बुधवार की सुबह पाइप लाइन फटने के कारण सड़क पर पानी बहने लगा। पाइप लाइन फटने के कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि लाखों लीटर पानी बहने से आसपास के 100 से अधिक मकानों की पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई।इससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय निवासी कमलकांत शर्मा का आरोप है कि बुधवार को सूचना के बाद भी कोई कर्मचारी नहीं आया। बृहस्पतिवार की दोपहर को टीम आई। इसके कारण चार घंटे तक पेयजल आपूर्ति भी बंद रखी गई।
ईओ मनोज कुमार का कहना है कि शिकायत पर तत्काल टीम पहुंची और पाइप लाइन की मरम्मत कराई है।