जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मुसाफिरों और दूर दराज से आए ग्रामीणों को अब शुद्ध पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। गाजियाबाद-धौलाना लोकसभा क्षेत्र के सांसद अतुल गर्ग ने शहर में वाटर कूलर लगवाने के लिए 15 लाख रुपये का बजट दिया है।
शहर में पेयजल किल्लत की समस्या काफी समय से है। गर्मियों में तो बुरा हाल हो जाता है। स्थानीय यात्रियों के साथ ही राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की जाएगी। पालिका के पास बजट न होने के कारण शहर में वाटर कूलर नहीं लग पाए थे। लेकिन अब इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने पालिकाध्यक्ष विभु बंसल के आग्रह पर पालिका सीमा क्षेत्र में 15 वाटर कूलर लगाने का ऐलान किया है, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये होगी। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वाटर कूलर लगवाने के लिए जल्द ही जगह चिन्हित की जाएगी।