जनपद हापुड़ के पिलखुवा मे जलकर वसूलने और शिकायतों का निस्तारण करने के लिए पालिका प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाएगी। प्रत्येक वार्ड में जलकल शिविर लगाए जाएंगे।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि पालिका की आय और लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर लगाए जाने का अभियान 15 से 30 मई तक चलेगा। 15 से 30 मई तक प्रत्येक वार्ड में जलकल शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में शुल्क जमा करने के साथ लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टीम का गठन का किया जाएगा।