हापुड़ एचीपीडीए द्वारा अवैध निर्माणों पर सील आदि की कार्यवाही बुधवार को भी जारी रही। हापुड़ में दो स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत न होने पर गोदाम और व्यावसायिक भवन को सील किया गया। किसी भी तरह से अवैध कॉलोनी, विकास निर्माण आदि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गढ़ रोड स्थित मोहल्ला भीमनगर एलएन रोड पर पीयूष गर्ग द्वारा 15 सौ वर्ग मीटर में अवैध गोदाम निर्माण किया गया था। वहीं, सुप्रीम पेट्रोल पंप के पास पटना मुरादपुर रोड स्थित जगमोहन गर्ग व विपिन अग्रवाल द्वारा 150 वर्ग मीटर में अवैध रूप से व्यावसायिक भवन बनाया गया था। जिसका स्वीकृति से विपरीत कार्य किया था। प्राधिकरण की टीम ने दोनों प्रकरणों में सीलिंग की कार्यवाही की गई।
उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि जिले में अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान अवर अभियंता महेश चंद उप्रेती, विरेश कुमार राणा, प्राधिकरण का सचल दल व पुलिस बल मौजूद रहा।