हापुड़ के मोदीनगर रोड पर नाला निर्माण के दौरान मंगलवार को एक मकान की दीवार और गेट गिर गया। जबकि, दो दुकानों की दीवारों का कुछ हिस्सा और शटर भी अपनी जगह से हट गए। एक अन्य दुकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे लकड़ी की बल्ली लगाकर अस्थायी रूप से सहारा दिया गया है। इस हादसे के दौरान मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद कुछ लोगों ने हंगामा भी किया। मामले में ईओ ने जांच बैठा दिया है।
नगर पालिका द्वारा करीब 38 लाख रुपये की लागत से 200 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार की दोपहर के समय ठेकेदार के मजदूर फ्लाईओवर से उतरने वाली जगह पर काम कर रहे थे।
खोदाई के दौरान सबसे पहले जीतू गौतम की दो दुकानों की दीवार हटने से नींव खुल गई। इस दौरान शटर भी अपनी जगह से खिसक गए। इससे आगे प्रदीप के मकान की दीवार और गेट भरभराकर गिर गए। जिसे देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे के दौरान मजदूर भी चपेट में आने से बच गए, पास में खड़े मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। जबकि, प्रदीप के मकान से लगी बाबूराम हलवाई की दुकान की दीवार में दरार आ गई। दीवार को लकड़ी की बल्ली लगाकर गिरने से रोका गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। शोर सुनकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और हंगामा होने लगा।
नगर पालिका ईओ मनोज कुमार- ने बताया की मामले की जानकारी मिली है। निर्माण विभाग के अवर अभियंता को जांच सौंपी गई है। वह मौके पर भी गए हैं। नगर पालिका के ठेकेदार के कारण किसी का नुकसान हुआ है तो इसकी भरपाई कराई जाएगी।