होली को लेकर ट्रेनों की बढ़ती जा रही है वेटिंग लिस्ट, यात्रियों ने त्योहार स्पेशल ट्रेन के ठहराव की उठाई मांग
जनपद हापुड़ मे होली को लेकर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है। लखनऊ तक चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 400 तक पहुंच गई है।
रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक ही त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया है, ऐसे मे एक त्योहार स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए परेशानी बन सकती हैं। जिस वजह से यात्रियों ने और भी स्पेशल ट्रेन के ठहराव कराने की मांग की है।
दूर दराज से आकर हापुड़ समेत आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में लोग नौकरी करते हैं। घर जाने के लिए टिकट बुक कराने वालों की भी होड़ लग जाती है।
परिणाम स्वरूप लंबी वेटिंग लिस्ट हो जाती है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार से सहरसा तक जाने वाली त्योहार स्पेशल केवल एक ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया है।
ऐसे मे यात्रियों ने और भी त्योहार स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग उठाई है यात्री संघ के पदाधिकारी वेदप्रकाश का कहना है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को देखते हुए एक ही ट्रेन यात्रियों के लिए नाकाफी साबित होगी। ऐसे में यात्रियों ने अन्य स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता है। इससे घर जाने वाले यात्रियों को आसानी से सीट उपलब्ध हो सके।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि यात्रियों की मांग पर रेलवे बोर्ड को अन्य त्योहार स्पेशल ट्रेनों के ठहराव कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। ट्रेन का ठहराव दिया जाएगा या नहीं यह निर्णय उच्चाधिकारी लेंगे।