जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में पर्यटन विभाग कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के सहयोग से गंगा नगरी में वीवीआईपी गंगा घाट तैयार करेगा। जबकि गंगा पुल, घाट और बाजारों को रंग बिरंगी लाइटों से जगमग किया जाएगा।
हरिद्वार के उत्तराखंड में जाने के बाद से उप्र सरकार ने ब्रजघाट गंगा नगरी को मिनी हरिद्वार बनाने का दावा किया गया। तीर्थ नगरी के ब्रजघाट कों हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा किए गए दावों को यहां पर पालन भी किया गया। गंगा नगरी को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं। गंगा के पक्के घाट, वीआईपी अतिथि गृह के साथ ही अन्य विकास कार्यों को यहां कराया गया है। अब सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां पर वीवीआईपी स्नान घाट तैयार किया जाएगा। इसके लिए करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
घाट पर शौचालय, वस्त्र चेजिंग रूम, पक्का घाट समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। सीएनडीएस के स्थानीय अभियंता आशीष गर्ग ने बताया कि पर्यटन विभाग के निर्देशन में संस्था के अधिकारियों ने गंगा किनारे बनने वाले वीवीआईपी घाट का निरीक्षण किया गया है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा।