जनपद हापुड़ में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले को नौ जोन व 29 सेक्टर में बांटा गया है। अधिकारियों द्वारा चिह्नित 49 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांति- व्यवस्था कायम रखने के लिए करीब 3000 पुलिसकर्मियों के साथ अर्द्धसैनिक बल व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।
नगरपालिका चुनाव को लेकर मतदान जारी है। सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर लगातार मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। उत्साह के साथ मतदाता भारी संख्या में आगे बढ़कर मतदान कर रहे है।
मतदाताओं का कहना है की सभी पोलिंग बूथों पर मतदान अच्छे से हो रहा है,जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है।
मतदान केंद्रों पर शांति- व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर मतदान स्थल पर पुलिस फोर्स अलर्ट है। मतदान केंद्रों पर मतदान करने आये लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कड़ी धूप में भी मतदाताओं की लम्बी लाइनें लगी है।
किसी को कोई परेशानी न ही इसके लिए कड़े इंतजाम किये गए है। मतदान स्थल पर हर जगह पुलिस फोर्स अलर्ट है।