हापुड़ में केबल बॉक्स में फाल्ट से अतरपुरा बिजलीघर साढ़े पांच घंटे ठप रहा। इससे जुड़े मोहल्लों और मतदान बूथों पर अंधेरा पसरा रहा। बूथों पर मोबाइल की रोशनी में वोट डलवाए गए। तत्काल फाल्ट ठीक करने की तैयारी वाला दावा हवाई हो गया। गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अतरपुरा बिजलीघर से रेलवे रोड, श्रीनगर, शिवपुरी, पक्का बाग, चंडी रोड, सराफा बाजार, बराही मोहल्ला, नवी करीम, गोल मार्केट को सप्लाई मिलती है। इन इलाकों में मतदान बूथ बनाए गए थे। लेकिन सुबह करीब साढ़े पांच बजे केबल बॉक्स में फाल्ट हो गया। इससे अतरपुरा बिजलीघर ठप हो गया, इसके बाद लाइट भी चली गई, मतदान बूथों पर सप्लाई भी बाधित हो गई। ऐसे में मतदान केंद्रों में अंधेरे के बीच मतदान की प्रक्रिया कराई। जिस कारण अंदर मोबाइल की रोशनी में मतदान कराना पड़ा। मतदाताओं को अंगुली पर निशान भी मोबाइल की रोशनी में लगाए गए। मोबाइल की रोशनी में बूथों पर वोट पड़े।
अधिकारियों ने निर्बाध सप्लाई की प्लानिंग की थी, फाल्ट को भी तत्काल ठीक कराने के आदेश दिए गए। लेकिन एक केबिल बॉक्स के फाल्ट से पूरा बिजलीघर साढ़े पांच घंटे ठप रहा, यह बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। बूथों पर सप्लाई नहीं होने के मामले का संज्ञान प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया। जिस पर निगम के कर्मचारियों ने कार्य में तेजी लायी, सुबह साढ़े दस बजे इन इलाकों की सप्लाई बहाल हो सकी। बूथों पर भी करीब साढ़े पांच घंटे बाद आपूर्ति मिली।
अधिशासी अभियंता पंकज कुमार- ने बताया की केबिल बॉक्स में फाल्ट से बिजलीघर की सप्लाई प्रभावित रही थी। फाल्ट को ठीक कर, बिजलीघर चालू करा दिया गया। बूथ की सप्लाई भी बहाल की गई।