हापुड़ में कम प्रतिरोधक क्षमता वाले करीब डेढ़ लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। बुधवार को सीएमओ ने इस अभियान का शुरूआत की। 20 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे बच्चों को दवा पिलाएंगी। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को दवा अवश्य पिलाने की अपील की है।
बच्चों को बीमारी और कमजोरी से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। पीपीसी कोठीगेट में अभियान का शुभारंभ करते हुए सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने कहा कि विटामिन-ए बच्चों को विभिन्न बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनाता है। 9 माह से पांच साल तक के बच्चों को यह खुराक पिलाई जा सकती है। इससे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया कि नो महीने से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का अभियान शुरू किया गया है। 20 जुलाई तक यह जारी रहेगा, करीब डेढ़ लाख बच्चों को विटामिन ए पिलाई जाएगी।