जनपद हापुड़ शहर में किसी गुप्त स्थान पर सट्टा खेलने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जागी पुलिस। हालांकि, कुछ घंटों के बाद ही पुलिस ने सट्टा आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का सट्टा खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कुछ लोग नंबरों पर सट्टा लगाते नजर आ रहे हैं। हार जीत के बाद पैसों का लेन देन हो रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि वे मेरठ से यहां सट्टा खेलने के लिए आए हैं। जिसमे मेरठ के लोगों के भी सट्टा खेलने का खुलासा हुआ है।
वीडियो मीनाक्षी रोड का बताया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मीनाक्षी रोड निवासी राजेंद्र उर्फ राय के घर छापा मारा। कहा जा रहा है वायरल वीडियो इसी घर का है।
एएसपी मुकेश चंद मिश्रा- ने बताया कि पुलिस ने यहां से सट्टा खेलते थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला असगरपुरा निवासी दीपक व प्रवीन को 10400 रुपये, ताश की गड्डी और सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार कर लिया।