हापुड़ जिले के बरसात के मौसम में वायरल का असर अधिक है। सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को टाइफाइड के सात मरीज मिले। वायरल बुखार के ओपीडी में 400 से अधिक मरीज आए। निजी अस्पतालों की ओपीडी भी फुल रही। डेंगू की जांच का दायरा बढ़ाने के लिए विभाग को 674 एलाइजा किट मिल गई हैं, सीएमओ ने बीएसएल लैब को ये किट उपलब्ध कराई हैं।
बरसात के मौसम में वायरल का प्रकोप फैल रहा है। घर-घर में बुखार के मरीज हैं, डेंगू और मलेरिया का लार्वा भी बड़े पैमाने पर मिल रहा है। अभी तक डेंगू और मलेरिया बेकाबू नहीं है, डेंगू के आठ और मलेरिया के कुल 12 ही मामले सामने आए हैं।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि वायरल में भी मरीजों की प्लेटलेट्स गिर रही हैं। टाइफाइड के मरीज इधर- उधर इलाज कराकर अस्पताल आ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें ठीक होने में समय लग रहा है। ओपीडी में बुखार के सबसे ज्यादा मरीज आए। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों के वार्ड फुल होने लगे हैं। बुखार का असर लिवर, किडनी पर भी देखने को मिल रहा है।
उधर, जिले में डेंगू की जांच बढ़ाने के लिए विभाग को 674 एलाइजा किट मिल गई हैं। सीएमओ ने बीएसएल लैब को किट मुहैया करा दी हैं, बता दें कि यह लैब जिला अस्पताल में है मरीजों को यहां निशुल्क जांच की सुविधा दी जा रही है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिले में डेंगू की जांच प्रभावित नहीं हो सकेगी। 674 एलाइजा किट मुहैया करा दी गई हैं। हर संदिग्ध मरीज की एलाइजा जांच हो सकेगी। साथ ही भर्ती और बेहतर उपचार दवाओं की सुविधा मिलेगी।