हापुड़ के तापमान में आए बदलाव से वायरल के मरीज बढ़ गए हैं। स्थिति यह है कि हर तीसरे घर में लोग बुखार से पीड़ित हैं। पांच साल तक के बच्चे भी तेजी से बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इस बार वायरल मरीजों को अधिक परेशान कर रहा है। रविवार को जन आरोग्य मेलों में बुखार के 400 से अधिक मरीज आए।
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों को खांसी, वायरल बैक्टीरियल संक्रमण हो रहा है। ब्रोंकाइटिस के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। सामान्य वायरल संक्रमण के अलावा मरीजों को पोस्ट-वायरल ब्रोंकाइटिस का भी सामना करना पड़ रहा है।
इसमें बुखार उतरने के दो से तीन सप्ताह बाद भी फेफड़ों की एलर्जी हो रही है। बुखार, गले में खराश और सामान्य वायरल के मरीज तीन में 30 फीसदी बढ़े हैं।तापमान में अधिक अंतर के कारण वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम, जोड़ों के दर्द के मरीज बढ़े हैं।
सामान्य तौर पर करीब 4-5 दिन में ठीक होने वाले वायरल से ठीक होने में अब मरीज को 15 से 20 दिन का समय लग रहा है। इसके बाद भी मरीज काफी दिन तक सूखी खांसी रहने से परेशान हैं। वायरल के कारण जोड़ो के दर्द की शिकायत दो से तीन महीने तक हो रही है।