हापुड़ | परिवहन विभाग ने बृहस्पतिवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाया। इस दौरान कुल 11 वाहन सीज किए गए।
🛺 क्षमता से अधिक सवारी पर ऑटो चालकों पर कार्यवाही
जांच के दौरान छह ऑटो में क्षमता से अधिक (6-7) सवारी बैठी पाई गईं।
- हापुड़ में 3 ऑटो
- गढ़मुक्तेश्वर में 3 ऑटो पर कार्यवाही की गई।
ये ऑटो तय नियमों के विरुद्ध अधिक सवारियां ले जा रहे थे, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा था।
🚛 ओवरलोडिंग और अन्य खामियों पर भी कार्यवाही
इसके अतिरिक्त, ओवरलोडिंग और वाहन में जरूरी कागजात की कमी जैसी अनियमितताओं के चलते 5 टेंपो सीज किए गए।
“सभी चालकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने वाहनों के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें और नियमों का पालन करें।”
— परिवहन विभाग अधिकारी
📣 विभाग की अपील
परिवहन विभाग ने चालकों और वाहन मालिकों से अपील की है कि:
- किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग न करें
- सभी वैध दस्तावेज (DL, RC, बीमा, फिटनेस आदि) वाहन में रखें
- यातायात नियमों का पालन करें ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके