नगरपालिका चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के भावी प्रत्याशी श्री पाल ठेकेदार की धर्मपत्नी पुष्पा देवी को चुनाव में भारी फायदा होने की उम्मीद बढ़ गई है।क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवार विनोद सागर को धर्मपत्नी कविता सागर के चुनाव लड़ने से पुष्पा देवी को वोट कटने पर नुकसान होने के आसार थे।
मगर आज बड़ा उलटफेर हुआ और निर्दलीय चेयरमैन पद की उम्मीदवार कविता सागर के पति विनोद सागर ने बसपा की भावी उम्मीदवार पुष्पा देवी को पूर्ण रूप से अपना समर्थन दे दिया।
विनोद सागर ने कहा की में दलित समाज का नुकसान नहीं होने दूंगा और जो सेवा करने का मेरा और मेरी धर्मपत्नी का नेक इरादा था उसकी उम्मीद अब मैं पुष्पा देवी से करूंगा।
विनोद सागर ने भरी सभा में कहा की मैं श्रीपाल ठेकेदार के साथ चुनाव में तन मन धन से हमेशा खड़ा मिलूंगा।विनोद सागर ने बसपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारती के हाथों में एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रुपए चुनाव में सहयोग के रूप में दिए।
विनोद सागर ने कहा की चुनाव के दौरान कभी भी मेरी जरूरत किसी भी रूप में पड़ती है तो मैं श्रीपाल ठेकेदार के साथ हमेशा सहयोग करूंगा। और अपने समाज की सभी वोट पुष्पा देवी के लिए मांगूंगा और दिलाऊंगा।
विनोद सागर के एलान के बाद भरी सभा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज गई और बधाइयों का तांता श्रीपाल ठेकेदार को मिलने लगा। श्रीपाल ठेकेदार ने सभा में मौजूद सभी लोगों से वोट देने की अपील की।