हापुड़ – भाजपा सरकार में कोई माई का लाल व्यापारियों, मजदूरों या गरीबों से गुंडा टैक्स नहीं वसूल सकता। अगर कोई ऐसा करने की हिमाकत कर रहा है तो उसका इलाज हमें करना आता है।” यह तीखा बयान भाजपा के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने हापुड़ में भाजपा कार्यालय पर आयोजित व्यापारिक सम्मेलन के दौरान दिया।
“एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में विनीत शारदा ने प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद प्रदेश से गुंडे, बदमाश, लुटेरे और भूमाफिया अंडरग्राउंड हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।
प्रेसवार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे हापुड़ में सपा नेताओं द्वारा कथित तौर पर गुंडा टैक्स वसूलने का सवाल किया, तो वे भड़क उठे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में यह मुमकिन ही नहीं कि कोई गुंडा टैक्स वसूले और पुलिस या प्रशासन चुप बैठे। यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो उस पर तुरंत और कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने जिलाध्यक्ष नरेश तोमर और अन्य पदाधिकारियों से ऑटो चालकों से पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि दो दिन के भीतर इस अवैध वसूली को बंद कराएं और इसकी रिपोर्ट उन्हें फोन पर दें।
विनीत शारदा ने कहा कि अगर दो दिन में यह वसूली नहीं रुकी तो वे खुद ऊपर तक बात कर गुंडा टैक्स वसूलने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारियों, मजदूरों और कमजोर तबके के लोगों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्मेलन में व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं सामने रखीं, जिन पर भाजपा नेताओं ने समाधान का भरोसा दिलाया।