खेतों में फसलों को खराब कर रहे बेसहारा गोवंश से परेशान हुए ग्रामीण
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सूबे के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में गोवंशों को पड़कर गोशालाओं में संरक्षित करने के आदेश दे रखे है। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गढ़ क्षेत्र क्षेत्र के गांव रामपुर न्यामतपुर व नगर के रिफूजी कालोनी के पीछे खेतों में बेसहारा गोवंश फसलों को खराब कर रहे हैं। रामपुर न्यामतपुर निवासी किसान कलवा, हरवीर, मदनपाल, रामौतार आदि ने बताया कि फसलों को रात दिन रख रखाव करना पड़ रहा है।
कई बार अधिकारियों से शिकायतें की जा चुकी हैं। वहीं गढ़ नगर के रिफयूजी कलौनी के पीछे के किसान खजान सिंह, मलखान सिंह, ताराचंद, जयकरण सिंह, सुभाषचंद, जीराज, दीपचंद ने बताया कि नगर में छुटे हुए आवारा पशु नगर से निकलकर उनके खेतों में घुस जाते हैं तथा खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।