किसानों द्वारा एकलव्य को ग्राम अटुटा में मुख्य अतिथि के रूप में एकलव्य सिंह सहारा को आमंत्रित किया गया। किसानों से जुड़े मुद्दों पर लगातार गांवों में बैठकें जारी हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा भारतीय किसान यूनियन में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की जा रही हैं।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग की तानाशाही, आवारा पशुओं द्वारा खेतों को पहुंचाए जा रहे भारी नुकसान तथा चीनी मिल द्वारा गन्ने का समय पर भुगतान न होने से किसान परेशान हैं।
एकलव्य ने कहा न्यूनतम समर्थन मूल्य C2 + 50% फार्मूले के साथ देश में लागू होना ही चाहिए। सरकार द्वारा किसानों के गन्ने का मूल्य न बढ़ाना और 14 दिन में गन्ने का भुगतान न होना किसानों के लिए बड़ी समस्या है। अगर मिल ने किसानों का भुगतान समय पर नहीं किया तो मिल वालों को ब्याज सहित भुगतान करना ही पड़ेगा, अन्यथा मिलों के ख़िलाफ़ किसानों की एकत्रित होकर एक बड़ा आंदोलन करना ही पड़ेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान मंडल सचिव यशवीर सिंह, नेपाल सिंह, मोनू फौजी, वीरेंद्र पूर्व प्रधान, नगर अध्यक्ष भगत राम सिंह, मुनेश पाल सिंह, राजीव, अरुण चौधरी, शुभम चट्ठा, परमजीत सिंह, अर्जुन चौधरी, हरप्रीत निर्वाण, रविंदर चौधरी, राहुल कुमार, हनी जाटव, मोंटू चौधरी आदि उपस्थित रहे।