हापुड़ बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुदाफरा चौकी पर सोमवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को चोर बताकर पुलिस को सौंपा, लेकिन कार्यवाही न होने के आरोप में चौकी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने किठौर रोड पर जाम लगा दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।
🔍 क्या है मामला?
सुबह मुदाफरा गांव के लोगों ने जंगल क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। उन्हें शक हुआ कि वह चोर है, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर मुदाफरा पुलिस चौकी पर ले जाकर सौंप दिया। आरोप है कि दोपहर तक भी कोई कानूनी कार्यवाही न होते देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
🚧 जाम और हंगामा
गांव के लोगों ने चौकी के बाहर बैरियर लगाकर किठौर रोड पर आवागमन रोक दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बाबूगढ़, देहात और हाफिजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार, और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया और स्थिति सामान्य हुई।
🗣️ एसपी का बयान
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया व्यक्ति विक्षिप्त (मानसिक रोगी) प्रतीत हो रहा है। वह न तो अपना नाम बता पा रहा है और न ही पता। ऐसे में पुलिस द्वारा तुरंत किसी कानूनी कार्यवाही न करना पूरी तरह उचित था।
“जिस व्यक्ति को ग्रामीणों ने चोर बताया है, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। कार्यवाही न होने का आरोप निराधार है।”
— ज्ञानंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, हापुड़
![]()
![]()
![]()