हापुड़ – भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में लगातार बड़ी संख्या में गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गांव के लोग भाकियू पर काफी भरोसा जता रहे हैं। किसान ट्रैक्टर और ढोल बजाकर उनका स्वागत कर रहे हैं।
बाबूगढ़ छावनी की नितिया लाइब्रेरी में आयोजित युवा संगठन विस्तार कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं ने भाकियू की सदस्यता ग्रहण की। एकलव्य ने कहा आज बैसाखी और जाट दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी साथियों ने इतना भव्य कार्यक्रम कर मुझे आमंत्रित किया। इसके लिए में सभी युवाओं का आभार व्यक्त करता हूँ।
बैसाखी एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे सिख धर्म के लोग नववर्ष के रूप में मनाते हैं, साथ ही यह फसल कटाई का भी त्योहार है। आज से हम संकल्प लेते हैं कि भारतीय किसान यूनियन का झंडा बुलंद करने का काम इस देश का नौजवान करेगा और किसानों से जुड़े फैसले किसान ही लेंगे और भाकियू की लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं है, भाकियू की लड़ाई सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ बनाई गई ग़लत नीति के खिलाफ है।
इस कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन करते हुए विपिन सिंह चट्ठा ने कहा कि भाकियू किसी विशेष पार्टी का न तो समर्थन करती है और न ही विरोध करती है, भारतीय किसान यूनियन टिकैत किसानों की है और भाकियू में सभी जातियों के लोग पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान मंडल आचिव यशवीर सिंह, डॉ-ओमवीर, अमरीक सिंह, शेखर, प्रदीप, मुकेश, अखिल, सुनील, विपिन, बबली, आकाश, अरुण, गौरव, गोलू, हरप्रीत, परमजीत, उज्जवल, अमरजीत, सचिन, पोरस, भानु, विवेक, विकास, लविक, हनी आदि उपस्थित रहे।