जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के अलग- अलग गांवों के जंगलों में तेंदुए होने के दावे को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं वीडियो को देखकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न देकर सतर्कता बरतें। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है।
इन दिनों तेंदुए की खबर ने लोगों की नींद उड़ा दी है। तेंदुए की डर से लोग सहमे हुए हैं। गांव चित्तौड़ा-सालारपुर के जंगल में किसानों पर हमला करने के बाद पिछले 15 दिनों में तेंदुआ जखेड़ा, सालौनी, सालारपुर समेत अन्य स्थानों पर जंगल और आबादी के निकट दिखाई दे चुका है। जिन स्थानों पर तेंदुआ होने की सूचना मिली, वन विभाग की टीम ने पहुंचकर कांबिंग की, लेकिन अभी तक भी तेंदुआ वन कर्मियों को कुछ नहीं मिल सका है।
वन विभाग की टीम दिन और रात अलग-अलग शिफ्ट में तेंदुए को तलाश करने में जुटी है। इसके बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिल रही है। जिससे ग्रामीणों दहशत व्याप्त है। वहीं बृहस्पतिवार को गांव सालारपुर के निकट तीन तेंदुए होने की सीसीटीवी फुटेज की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देखकर आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों में दहशत और भी बढ़ गई।
हालांकि वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह का कहना है कि लोग दूसरे जनपद समेत अन्य स्थानों की वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं। जबकि वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में काफी कंबिग कर ली है, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका है।