जनपद हापुड़ सिम्भावली में तालाब से कब्जा हटाने की मांग को लेकर शरीकपुर के ग्रामीणों ने ब्लॉक तथा तहसील में शिकायत की।
सिम्भावली ब्लॉक के गांव शरीकपुर में रहने वाले अनेकों ग्रामीणों ने बुधवार को प्रधान के नेतृत्व में ब्लॉक पहुंचकर कार्यवाही की मांग की। ग्राम प्रधान ने बताया कि तालाब की सफाई के लिए कार्य चल रहा है। कुछ लोगों ने तालाब की जमीन पर कब्जा किया हुआ है।
जिसको हटवाने के लिए कुछ दिनों पूर्व एसडीएम गढ़ को शिकायती पत्र दिया गया था। जिस पर उन्होने बीडीओ से मिलने को कहा था। जिसके बाद ग्रामीण बुधवार को बीडीओ के पास पहुंच गए तथा तालाब से अतिक्रमण हटवाने की मांग करने लगे।
बीडीओ डॉ हरित कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि यह कार्य एसडीएम के अधीन आता है, वह ही इस कार्य को नहीं करा सकते है। जिसके बाद ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंच गए। जहां ग्रामीणों ने ब्लॉक तथा तहसील में अपनी मांग को लेकर शिकायत की।