जनपद हापुड़ के धौलाना में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में नंदपुर के ग्रामीणों ने आरोपी व उसके पिता को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि करण पुत्र सुरेंद्र निवासी खुशहालपुर थाना गुलावठी, जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। उसने अपने आपको माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए सैकड़ों लोगों से ऋण दिलाने के नाम पर 4 हजार रुपये प्रति व्यक्ति एकत्रित कर लिए।
निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को फाइनेंस कंपनी द्वारा ऋण उपलब्ध नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को गांव में आने पर पकड़ लिया और उससे ऋण दिलाने की बात कही।
आरोपी ने कहा कि जिस फाइनेंस कंपनी के लिए वह कार्य करता था। उसका संचालक पैसे लेकर फरार हो गया है। इसलिए ऋण दिलाने में वह असमर्थ है, जिस पर ग्रामीणों ने लिए गए प्रति व्यक्ति 4-4 हजार रुपये की धनराशि वापस करने की मांग की।
आरोपी ने 1 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वापस करने का आश्वासन दिया। लेकिन ऐसा सुनकर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस आरोपी व उसके पिता और एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर थाना ले आई। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।