हापुड़। देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण मानसून से पहले हुई बारिश से गांव की सड़के जलमग्न हो गईं। आलम यह है कि ग्रामीण सड़कों पर भरे गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर है।
इतना ही नहीं सड़क पर भरे पानी के कारण वहाँ बना बिजली का पोल भी पानी में डूब जाता है। जिससे बड़ा हादसे होने का खतरा भी बना हुआ है। लेकिन सम्बंधित अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है। मानो अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतज़ार हो।
सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सालों से यह समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसका खामियाज़ा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण ज़रा सी बारिश होने पर सड़के तालाब में तब्दील हो जाती है। जलभराव होने से गंभीर बीमारिया फैलने का खतरा भी बना रहता है।
सड़क पर हुए जलभराव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी समस्यायो का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर जलभराव होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों के साथ हादसा होने का खतरा भी बना रहता है।
सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को सड़क पर भरे गंदे पानी से निकलना पड़ता है। ग्रामीणों ने पानी की निकासी की व्यवस्था कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।