जनपद हापुड़ के जरौठी गांव की सप्लाई बाधित होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना मुरादपुर बिजलीघर के सातों फीडर बंद करा दिए। इससे डीएम आवास समेत 30 से अधिक मोहल्लों की सप्लाई बाधित हो गई। अवर अभियंता ने तीन नामजद समेत आठ ग्रामीणों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
पटना मुरादपुर बिजलीघर से जरौठी को सप्लाई दी जाती है। अवर अभियंता आनंद मौर्य ने बताया कि देहात को सप्लाई देने वाले फीडर से जुड़ी लाइन में फाल्ट हो गया था, जिसकी पेट्रोलिंग में काफी समय लग गया। इसी बीच जरौठी के कुछ ग्रामीण बिजलीघर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। अवर अभियंता ने अभद्रता का भी आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने कहा कि जब गांव को सप्लाई नहीं मिल रही तो बिजलीघर चलाने का कोई औचित्य नहीं। उन्होंने पूरे बिजलीघर को ही बंद करा दिया। इससे डीएम आवास समेत कविनगर, भगवानपुरी, जेके कॉलोनी, पन्नापुरी, इंद्रलोक, शिवपुरी, स्वर्ग आश्रम रोड आदि जगह की सप्लाई बाधित हो गई। पुलिस के आने पर बिजलीघर को किसी तरह चालू कराया।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की बिजलीघर को बंद कराना गंभीर मामला है। लाइन में फाल्ट के कारण परेशानी बनी थी, जिसे दुरस्त कराकर सप्लाई चालू करा दी गई है। उपभोक्ताओं को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।