हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव उबारपुर के ग्रामीणों नें ग्राम प्रधान पर गाँव की साफ सफाई व गाँव मे कुछ भी काम नहीं करने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और ग्राम प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पहले प्रधानो नें गाँव मे काफ़ी काम कराया है लेकिन वर्तमान प्रधान नें गांव में साफ सफाई के साथ ही सडके तक नहीं बनवाई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं दिलवाया है और न ही सरकार की किसी भी योजना का लाभ दिलवाया।
जिसको लेकर ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और प्रशासन से गांव में विकास कार्य कराने की मांग की। इस मौके पर कृष्ण देवी, मंतेश देवी, अर्जुन, हिमांशु, संजू, दीपक आदि मौजूद रहे।