जनपद हापुड़ में अप्रैल 2023 में यूपी के सबसे ज्यादा विकास की इबारत लिखने में अंक पाने वाली ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित कर डेढ़ करोड़ मिल सकते हैं।
गांव में यह रकम डिजिटल लाइब्रेरी, डिजिटल क्लास समेत 12 विकास के बिंदुओं पर खर्च कर सकते हैं। यह भारत सरकार के पोर्टल पर राज्य पुरस्कार वाली 27 सदस्य टीम चिंहित ग्राम पंचायतों का डाटा अपलोड करेगी।
सिंतबर माह से प्रदेश के जनपदों में ग्राम पंचायतों को दीनदायल पुरस्कार सतत, नानाजी पुरस्कार सतत के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों का चयन बिला, जिला तथा राज्य स्तर पर किया जाना है।
जिसमें सरकार द्वारा बनाई गई 9 थीम पर गांव में विकास कराना है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली टीम उसका निरीक्षण कर अंक देगी।
डीपीआरओ विरेंद्र सिंह ने बताया कि जनवरी में जनपद स्तरीय पुरस्कार जबकि राष्ट्रीय के लिए अप्रैल 2023 है। 31 अक्तूबर तक ग्राम पंचायत स्वयं वेबसाइट पर आवेदन कर मांगी गई सूचनाओं को भरेंगी।