जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव खुडलिया के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह ने जान से मारने की धमकी का आरोप लगते हुए गांव के व्यक्ति व उसके परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
जिसने बताया कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति और उसके परिजनों ने रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कर जबरन बोरिंग कराया हुआ है। इस बारे में जानकारी मिलने पर वह कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर उसने आरोपियों से बोरिंग हटाने के लिए कहा।
आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। जिसका विरोध करने पर वहीं तमंचा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। ग्राम प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।