जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज के मैदान में तीन दिवसीय गांव महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को होगा। तीन दिवसीय गांव महोत्सव की सभी तैयारियां हो गयी है, एसएसवी डिग्री कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम का पंडाल लगकर तैयार हो गया है। महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों सांस्कृतिक के कार्यक्रमों के आयोजन के साथ किसानों को महत्वपूण जानकारी दी जाएगी।
गांव महोत्सव का शुभारंभ दोपहर ढाई बजे मुख्य अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया और जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा करेंगी। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रम, गायन, झाकियां, योग, कवि सम्मेलन, नृत्य, गायन, जूडो कराटे, बॉडी बिल्डिंग की शानदार प्रस्तुति दी जाएंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय ज्योतिष कर्मकांड सभा के तत्वावधान में शंखनाद से किया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक किसानों को आधुनिक खेती और जैविक खेती की जानकारी देंगे। साथ ही मेला परिसर में लगने वाले स्टॉलों से किसान छूट पर आकर्षक यंत्र ले सकेंगे।
गांव महोत्सव कार्यक्रम में कृषि आधारित उपकरणों की अनेकों स्टॉल होंगी। जिनमें विभिन्न डीलर अपने यंत्रों पर आकर्षक छूट भी देंगे। प्रदर्शनी में आधुनिक यंत्र किसानों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा अच्छी गुणवत्ता के बीज, कीटनाशक, उर्वरकों के स्टॉल भी देखने को मिलेंगे।
गांव महोत्सव में कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया है, इसमें किसान अपने खेत की मिट्टी का नमूना दे सकते हैं। जिसकी प्रयोगशाला में जांच कर, किसानों को रिपोर्ट दी जाएगी। यह सुविधा भी निशुल्क होगी।